बोले सांसद मस्त-भूतल परिवहन मंत्री व रेलमंत्री ने दिया है यह आश्वासन। बकुल्हां में रेलवे यार्ड और मालगोदाम बनाने की भी मिली मंजूरी। आरा-बलिया को रेललाइन से जोड़ने के क्रम सड़क मांर्ग पर भी पहल हुई है। ऊपर रेल लाइन और नीचे सड़क मार्ग बनाने का प्रस्ताव फाइनल हो चुका है।
बलिया : आरा से सुरेमनपुर होकर बलिया तक बनने वाली नई रेल लाइन के लिए महुली में गंगा पर बनने वाले रेल पुल के साथ ही सड़क पुल भी बनेगा। एक ही पुल पर ऊपर ट्रेन व नीचे सड़क का पुल संचालित होगा। यह जानकारी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने दी। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में हमारी बातचीत भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व रेलमंत्री पीयूष गोयल से हो गई है। दोनों नेताओं ने अपनी सहमति दे दी है। वह रविवार को सोनबरसा में स्थित संसदीय कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बकुल्हा में नया रेलवे यार्ड एवं माल गोदाम बनवाया जाएगा। इसके लिए भी रेलवे ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। वहां जमीन भी रेलवे का उपलब्ध है।
बकुल्हां से गोरखपुर तक रेललाइन के लिए भी होगा प्रयास
सांसद ने स्पष्ट किया कि बकुल्हा से गोरखपुर के लिए नई रेल लाइन बनवाने के लिए रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से आग्रह करूंगा। मांग करूंगा कि कुछ वर्ष पहले रेल मंत्री रहते लालू प्रसाद यादव ने बकुल्हा से सिकंदरपुर तक नई रेल लाइन की हवा हवाई घोषणा की थी। उसे मूर्त रूप देते हुए गोरखपुर से बकुल्हा तक नया रेल लाइन बनवाया जाए। गोरखपुर में खाद का कारखाना है, बलिया के किसानों को सुविधाजनक तरीके से खाद मिल सके इसके लिए जरूरी है कि बलिया-गोरखपुर के रेल लाइन से जुड़े। इस रेल लाइन को बांसडीह, मनियर, सिकंदरपुर के रास्ते गोरखपुर तक ले जाया जाएगा। उन्होंने बलिया के लोगों को आश्वस्त किया कि यह प्रस्ताव भी बहुत जल्द स्वीकृत होगा।