इस बार सौ किलोमीटर दूर परीक्षा देंगे एक हजार अभ्यर्थी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण में मानक को किया दरकिनार। नियम है कि छात्राओं के लिये 5 से 8 किमी और छात्रों का सेंटर 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर ही बनाया जाए।
बलिया : यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण में मानक को ताक पर रख दिया गया है। नियम है कि छात्राओं के लिये 5 से 8 किमी और छात्रों का सेंटर 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर ही बनाया जाए, लेकिन यहां सारे नियम तोड़ दिये गये। शिक्षा माफिया व्यवस्था पर हावी हो गये। ऑनलाइन व्यवस्था फेल हो गई। कई स्थानों पर 90 से 100 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र बना दिया गया है। बालिकाओं का परीक्षा केंद्र भी 20 से 40 किमी दूर बनाया गया है। परीक्षार्थी इस बात को लेकर परेशान हैं कि वे घर से 90 या 100 किमी दूर परीक्षा देने कैसे जाएंगे।
बैरिया तहसील में सामने आया प्रकरण
परीक्षा केंद्र निर्धारण का बड़ा प्रकरण बैरिया में सामने आया है। यहां के बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कालेज का परीक्षा केंद्र 80 किमी दूर सेंट फ्रांसिस इंटर कालेज पियरिया रसड़ा व 100 किमी दूर हाजी नौसिअली हाईस्कूल बहादुरपुर बनाया गया है। इसी तरह पीएन इंटर कालेज दुबेछपरा के 190 छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र 110 किमी दूर भीमपुरा के देवेंद्र इंटर कालेज में भेजा गया है। कुछ अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र 40 किमी दूर हुसैनाबाद भेजा गया है। इसी तरह जनपद के 180 विद्यालयों के छात्रों के परीक्षा केंद्र मानक के विपरीत बनाए गए हैं।
240 परीक्षा केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा
जनपद में 240 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा होनी हैं। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होने के बाद दूरी आदि की शिकायतों को लेकर कुल 180 विद्यालयों के संचालकों की ओर विभाग में अपत्ति की गई है। उनमें अभी तक किसी भी विद्यालय की आपत्ति का निस्तारण नहीं हुआ है।
परीक्षा केंद्र और परीक्षार्थी
बनाए गए परीक्षा केंद्र-240
हाईस्कूल
हाईस्कूल के संस्थागत परीक्षार्थी-84055
हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी-359
कुल परीक्षार्थी-84414
इंटरमीडिएट
इंटरमीडिएट के संस्थागत परीक्षार्थी-76,665
इंटरमीडिएट के व्यक्तिगत परीक्षार्थी-2145
कुल परीक्षार्थी-78810
बोले अधिकारी
जनपद में आनलाइन 240 परीक्षा केंद्र हैं। 180 स्थानों से अभी तक आपत्तियां पहुंची हैं, इनमें 55 से 60 आपत्ती ही जायज है। ऑनलाइन व्यवस्था के सेटेलाइट और सड़क मार्ग दोनों की दूरी में अंतर के चलते ज्यादा गड़बड़ी हुई है।
ब्रजेश मिश्र, डीआइओएस