बलिया : यूपी बोर्ड के परीक्षार्थी जो मन यह भ्रम पाल रखें हैं कि कोरोना को लेकर इस साल विद्यालय बंद रहे तो बोर्ड परीक्षा में उन्हें राहत मिलने वाली है तो ऐसा कतई नहीं होने जा रहा है। शासन ने स्पष्ट कर दिया है कि सभी परीक्षार्थी अपने पाठ्यक्रम के 70 फीसद भाग की तैयारी अच्छे से कर लें, नहीं तो उन्हें फेल होना होगा। यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होकर 12 मई को खत्म होगी। जनपद में 240 केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा विलंब से कराने के पीछे शासन की मंशा यही है सभी छात्र ठीक तरह से अपने पाठयक्रम की तैयारी कर लें।
अभिभावकों का है यह तर्क
आम अभिभावक सवाल उठा रहे हैं कि शिक्षा विभाग की ओर से पूरे कोरोना काल में आनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था हुई, लेकिन उसका 100 फीसद लाभ सभी विद्यार्थी नहीं ले पाए हैं। विद्यालय जब खुले तो उसमें भी विषय शिक्षकों का अभाव है। विद्यार्थी परीक्षा में क्या लिखेंगे, यह अहम सवाल है। कुछ बच्चे मोटी रकम खर्च कर अपने पाठ्यक्रमों की तैयारी कोचिग में जाकर किए हैं, लेकिन वैसे अभिभावक जो गरीबी की चादर में लिपटे अपने बच्चों को कालेजों की पढ़ाई के भरोसे छोड़ रखे थे, उनके बच्चों के भविष्य पर संकट के बादल हैं।
विद्यालयों की स्थिति
जीजीआइसी बलिया : हम शहर के ही राजकीय बालिका इंटर कालेज का उदाहरण दें तो यहां प्रवक्ता के 26 पद हैं, उसमें मात्र एक प्रवक्ता की तैनाती है। सहायक अध्यापकों के 26 पद हैं जिसमें 10 की तैनाती है। यहां पढ़ने वाली बालिकाओं की संख्या 1555 है। हाईस्कूल में 266 और इंटरमीडिएट में 278 बालिकाएं हैं।
जीजीआइसी जयप्रकाशनगर : यहां मात्र तीन शिक्षिकाएं तैनात हैं। उन पर 495 छात्राओं को पढ़ाने की जिम्मेदारी है। इस वर्ष यहां हाईस्कूल में 93 और इंटरमीडिएट में 27 छात्राएं हैं। बड़ी बात यह कि अंग्रेजी, हिदी, गणित, विज्ञान आदि की प्रमुख शिक्षिकाएं नहीं हैं।
एक नजर में बलिया की शिक्षा व्यवस्था
- एडेड विद्यालय-91
- प्रधानाचार्य के सृजित पद-91
- प्रधानाचार्य के पद रिक्त-56
- प्रवक्ताओं के सृजित पद-498
- प्रवक्ताओं के पद रिक्त-299
- सहायक अध्यापकों के सृजित पद-1367
- सहायक अध्यापकों के पद रिक्त राजकीय विद्यालय-781
- राजकीय विद्यालय-32
- प्रधानाचार्यों के सृजित पद-32
- प्रधानाचार्यों के पद रिक्त-19
- प्रवक्ताओं के सृजित पद-92
- प्रवक्ताओं के पद रिक्त-86
- सहायक अध्यापकों के सृजित पद-278
- सहायक अध्यापकों के पद रिक्त-174
- हाईस्कूल के परीक्षार्थी-84414
- इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी-78810
बोले अधिकारी
बोर्ड परीक्षा पूरी तरह नकल विहीन होगी। पढ़ाई में लापरवाही करने वाले फेल होंगे। सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में अगले सत्र से शिक्षकों की पर्याप्त उपलब्धता हो जाएगी। परीक्षा की सुचिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
ब्रजेश मिश्र, डीआइओएस, बलिया