बलिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत के सभी वार्ड के लिए उम्मीदवार और ब्लाक प्रमुख के पद के प्रत्याशियों की घोषणा दलगत होनी है। हर पार्टी के लोग सभी स्थानों पर सर्वे का कार्य कर रहे हैं। इसी बीच बलिया के सपा नेताओं ने जिला पंचायत के वार्ड नंबर एक में जयप्रकाशनगर में आयोजित एक आर्शीवाद कार्यक्रम के जरिए इसी वार्ड के एक प्रत्याशी अवधेश यादव को अपना सामुहिक आशीर्वाद दे दिया। अवधेश यादव के लिए खुले मंच से जनता से भी अपील भी किया। इसके बाद वहां मौजूद सपा के समर्थन से चुनाव लड़ने वाले बाकी के दावेदारों में खलबली मच गई। बाकी के दावेदारों का कहना था कि इन नेताओं को यह समझना चाहिए कि पार्टी से प्रत्याशी बनने की पंक्ति में कई लोग खड़े हैं, फिर बिना किसी सर्वे के सपा के जिम्मेदार नेता कैसे किसी एक प्रत्याशी को सामूहिक रूप से अपना आर्शीवाद दे सकते हैं। इस कार्यक्रम में सपा के जिम्मेदार नेता जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल, पूर्व विधायक सुभाष यादव, सपा जिला महासचिव राजन कनौजिया, जयप्रकाश यादव मुन्ना आदि पहुंचे थे।
सभा में जिला अध्यक्ष ने संभाला कार्यक्रम
इस कार्यक्रम में तब सभा को संभालना पड़ गया जब वार्ड नंबर एक से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे जिला पंचायत पद के प्रत्याशी अवधेश यादव संबोधन के लिए खड़े हुए। अपने संबोधन में अवधेश यादव बोलने लगे कि हमें सभी का आर्शीवाद चाहिए। वह और भी कुछ बड़ा धमाका करने वालेे थेे तब तक राजमंगल यादव भांप गए और उनसे माइक छीनकर बोलने लगे कि यह आर्शीवाद कार्यक्रम है, इसमें किसी भी व्यक्ति पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है। हमें हमे मिलकर 2022 के विधान सभा चुनाव की तैयारी करनी है। इसके बाद सभी वक्ता खुद को संभालते हुए अपनी बात कहे। दही और चिउरा का भोज हुआ और कार्यक्रम का समापन हो गया।