बलिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मार्च-अप्रैल के मध्य कराए जाने की सुगबुगाहट से प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। इस चुनाव में एक ही मतपेटी में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के वोट डाले जाएंगे। फिलहाल चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार जिले में चुनाव एक ही चरण में कराने पर विचार हो रहा है इसलिए एक बूथ पर दो मतपेटिकाएं आवंटित की गई हैं, जबकि एक पेटी की अतिरिक्त व्यवस्था रहेगी। दो मतपेटी पीठासीन अधिकारी के पास होगी, जबकि एक मतपेटी सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास होगी। अगर किसी बूथ पर दोनों मतपेटी भर जाएगी तो पीठासीन अधिकारी की मांग पर तीसरी मतपेटी संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथ पर देंगे। अगर किसी ब्लाक में 100 बूथ हैं तो सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास अतिरिक्त 50 मतपेटी उपलब्ध रहेगी। पहले की तरह इस बार मतपेटी पर स्टीकर चिपकाने का कार्य नहीं होगा।
नगरा में सबसे अधिक बूथ व वार्ड
जिले में नगरा में सबसे अधिक बूथ व वार्ड होंगे। निर्वाचन कार्यालय से जारी लिस्ट में नगरा में 94 गांव हैं। इसमें 127 पोलिग सेंटर, 341 पोलिग स्टेशन हैं। इस ब्लाक में 1204 पंचायत वार्ड, 126 क्षेत्र पंचायत वार्ड व सबसे अधिक पांच जिला पंचायत वार्ड हैं।
ये हैं निर्देश
चुनाव के संबंध में 16 फरवरी को अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा के जारी पत्र में स्पष्ट है कि त्रिस्तरीय पंचायत के आगामी सामान्य निर्वाचन में जनपद में एक ही चरण में चुनाव कराए जाने पर विचार हो रहा है। ऐसी स्थिति में मतदान हेतु प्रति मतदान स्थल दो मतपेटी दी जाएगी। मतदान के समय एक मतपेटी में ही चारों पद अर्थात प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के मतपत्र पड़ेंगे। एक मतपेटी भरने के बाद दूसरी का प्रयोग किया जाएगा।
बलिया में त्रिस्तरीय पंचायती वार्ड
- ग्राम पंचायत-940
- पोलिग सेंटर-1451
- पोलिग स्टेशन-3919
- पंचायत वार्ड-12098
- क्षेत्र पंचायत वार्ड-1441
- जिला पंचायत-58
बोले अधिकारी
चुनाव के संभावित माह के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग से पत्र आया है। इसे ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वार्डवार बूथ फाइनल हो गए हैं।
बी. राम, सहायक निर्वाचन अधिकारी