यूपी सरकार की बजट में इस बार भी बलिया की उपेक्षा हुई है। बलिया से दो मंत्री, नेता प्रतिपक्ष के रहते हुए भी कोई स्पेशल पैकेज बलिया को नहीं मिला। अब कहा जा रहा है कि जिला अस्पताल के पास पर्याप्त जमीन नहीं होने से मेडिकल कालेज की सौगात नहीं मिल रही है। भविष्य में भी यह प्रयास जारी रहेगा।
बलिया : बजट में पूर्वांचल को अरबों की सौगात मिली है। विभिन्न जिलों के लिए अलग-अलग सौगात की घोषणा हुई है लेकिन बलिया को पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे के अलावा और कोई स्पेशल सौगात नहीं मिली है। पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे से बलिया की तकदीर जरूर चमकेगी लेकिन मेडिकल कालेज के मामले में इस बार भी बलिया के लोगों को निराशा ही हाथ लगी।
बजट पेश होने से पहले बलिया के लगभग जनप्रतिनिधि मेडिकल कालेज की मांग कर रहे थे। हलांकि जनप्रतिनिधियों का दावा है कि भविष्य में मेडिकल कालेज की सौगात भी बलिया के लोगों को अवश्य मिलेगी। इसमें जो दिक्कतें आ रही हैं वह यह कि जिला अस्पताल के आसपास उतनी जमीन उपलब्ध नहीं है जितनी मेडिकल कालेज के लिए चाहिए। दूसरे स्थानों पर जमीन है लेकिन उस पर सहमति नहीं बन पा रही है।
सरकार के बजट में अपना बलिया
सरकार के बजट में बलिया के लोगों को कोई स्पेशल सौगात भले ही नहीं मिली लेकिन बजट में प्रदेश भर के लिए जारी योजनाओं से बलिया के किसानों, युवाओं, महिलाओं, अधिवक्ताओं, व्यापारियों, श्रमिकों, विद्यार्थियों को भरपूर लाभ मिलेगा। सरकार ने पांंच लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख के आकार का वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट में प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित करने तथा राज्य की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसमें बलिया को क्या लाभ होगा। आइए बिंदुवार समझते हैं..।
किसानों पर मेहरबानी
ब्लॉक स्तर पर कृषक उत्पादन संगठनों की स्थापना की जाएगी। इसके लिए सौ करोड़ रुपये भी दिए जाएंगे। किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा के लिए 700 करोड़ रुपये दिये जाएंगे। साथ ही किसानों को रियायती दाम पर लोन देने का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना प्रारंभ की गई है। बलिया में 4 लाख 20 हजार किसानों को किसान सम्मान का लाभ दिया जाता है। यहां 219599 हेक्टयर भूभाग पर किसान खेती करते हैं। जनपद में 17 ब्लाक हैं, इस स्कीम के तहत हर ब्लाक के किसानों को लाभ मिलेगा।
नहरों का होगा कायाकल्प
सरकार ने प्रदेश की नहरों के लिए 700 करोड़ रुपये जारी किया है। बलिया में 26 हजार 548 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई नहरों से होती है। जिले में 519 किलोमीटर परिक्षेत्र में फैली नहरें आज उचित देखभाल के अभाव में बेकार होने लगी हैं। किसानों की सिंचाई भी प्रभावित हो रही है। सरकार के इस पैकेज से बलिया के किसानों की सिंचाई की समस्या का भी हल निकल आएगा।
संस्कृत विद्यालयों को संजीवनी
संस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत निर्धन छात्रों को गुरुकुल पद्धत्ति के अनुरूप निशुल्क छात्रावास व भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, इस लिहाज से बलिया में 4 हाईस्कूल लेवल, 11 इंटरमीडिएट लेवल और 9 डिग्री कालेज लेवल सहित कुल 24 संस्कृत विद्यालय हैं। अब संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को भी पढ़ाई के साथ काफी कुछ मिलेगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में युवा फिटनेस
युवाओं की फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपन जिम के निर्माण हेतु 25 करोड़ की बजट व्यवस्था प्रस्तावित की गई है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों से मेधाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। अभी के समय में गांवों में सुविधा और संसाधन के अभाव में युवाओं की प्रतिभा बाहर नहीं निकल पा रहीं हैं।
अधिवक्ताओं को मिला यह लाभ
प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अधिवक्ता चैम्बर का निर्माण एवं उनमें अन्य अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु 20 करोड़ की धनराशि की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है। बलिया के अधिवक्ता लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। इस घोषणा से अधिवक्ताओं में भी खुशी की लहर है।
स्वास्थ्य को संजीवनी
प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को उच्चतम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 5,395 करोड़ की बजट व्यवस्था प्रस्तावित किया गया है। आयुष्मान भारत योजना के लिए 1,300 करोड़ का बजट प्रस्तावित है। अभी के समय में बलिया में 206449 लोग आयुष्मान कार्डधारी हैं। मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत 15387 लाभार्थियों का चयन किया गया है। इससे सभी पात्र लोगों की स्वास्थ्य संबंधी चिंता नहीं रहेगी।
विद्यार्थियों के लिए
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने हेतु अटल आवासीय विद्यालय के लिए 270 करोड़ रुपये का आवंटन किए जाएंगे। शिक्षा के मामले में बलिया काफी पीछे खड़ा है। इस व्यवस्था से विद्यार्थी वर्ग को ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा मिलेगी।
श्रमिकों का होगा कल्याण
कोरोना के कारण लॉकडाउन में विभिन्न प्रदेशों से वापस आए श्रमिकों व कामगारों को रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक नई योजना ‘मुख्यमंत्री प्रवासी श्रमिक उद्यमिता विकास योजना लाई जा रही है। लॉकडाउन के समय बलिया में लगभग 80 हजार श्रमिक बाहर से घर आए थे। अनलॉक हाेने पर कुछ चले गए तो कुछ गांव में ही रोजगार खोज रहे हैं। ऐसे श्रमिकों को इस योजना से काफी लाभ होगा।
जल जीवन मिशन (ग्रामीण)
इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2024 तक सभी घरों में पेयजल कनेक्शन हेतु 15 हजार करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित हुआ है। इस योजना से बलिया के उन इलाकों के लोगों को आर्सेनिकयुक्त जल से मुक्ति मिल मिल जाएगी जो लंबे समय से आर्सेनिकयुक्त जल पीकर विभिन्न रोगों का शिकार होने के साथ काल के मुंह में समा रहे हैं।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बलिया
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए 1107 करोड़ रुपये की बजट प्रस्तावित हुआ है। इस एक्सप्रेस-वे से बलिया भी जुड़ेगा। इसका निर्माण हो जाने पर बलिया से लखनऊ की अधिकतम दूरी 392 किमी होगी।