बोले सांसद मस्त-संसदीय क्षेत्र की सभी खराब सड़कों का होगा कायाकल्प। 11 सड़कों के लिए स्वीकृत हुए धन। हर जगह पारदर्शी तरीके से कार्य कराने पर रहेगा जोर। संसदीय क्षेत्र की सभी खराब सड़कों का कायाकल्प करने की हो चुकी है तैयारी।
बलिया : लगभग 200 करोड़ की लागत से बलिया संसदीय क्षेत्र की एक दर्जन सड़कों का सुदृढ़ीकरण, चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा धन स्वीकृत कर दिया गया है। यह बातें सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कही। वह अपने संसदीय कार्यालय सोनबरसा में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्हानें कहा कि जनता की सुविधाओं के प्रति सरकार काफी गंभीर है। संसदीय क्षेत्र की सभी खराब सड़कों का कायाकल्प करने के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। विकास कार्यो में कहीं कोई धांधली नहीं होने दी जाएगी। सभी कार्य पारदर्शी तरीके से संपन्न होंगे।
सड़क और निर्माण के लिए स्वीकृत धनराशि
टेंगरही-जयप्रकाशनगर बीएसटी बंधा मार्ग का चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण के लिए 48 करोड़ 24 लाख 37 हजार रुपये। चांददियर से जयप्रकाशनगर तक मार्ग के सुदृढ़ीकरण पर दो करोड़ रुपये। दलनछपरा बीएसटी बंधा से दोकटी घाट तक सीमेंटेड सड़क के लिए 10 करोड़ 07 लाख 69 हजार रुपये। रामबालक बाबा मठिया होते हुए दुमाईगढ़ घाट के सामने सरयू नदी के तट तक 14 करोड़ 68 लाख 13 हजार रुपये। चितबड़ागांव पक्की कोट मार्ग के लिए 11 करोड़ 50 लाख 56 हजार रुपये। सवरुबांध माधोपुर विसुनपुरा मार्ग के लिए 28 करोड़ एक लाख 90 हजार रुपये। लठ्ठुडीह से मोहम्दाबाद तक मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये। सगरपाली थमनपुरा बैरिया मार्ग के लिए 22 करोड़ 61 लाख 19 हजार रुपये।कठरिया गंगा घाट मार्ग के लिए 11 करोड़ 67 लाख 69 हजार रुपये। कोटवांनारायणपुर लठ्ठू डीह दुविहा हरिदासपुर मार्ग के लिए 17 करोड़ 60 लाख 95 हजार रुपये। हनुमानगंज बसंतपुर बेरुआरबड़ी मार्ग के लिए 12 करोड़ 27 लाख 37 हजार रुपये।
आरा-बलिया रेल लाइन सर्वे के लिए 65 करोड
सांसद ने कहा कि आरा-बलिया के बीच नए रेललाइन निर्माण के लिए सर्व कार्य करने हेतु रेलवे ने 65 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है। इसी माह से सर्वे का काम शुरू होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बकुल्हा में रेलवे का मालगोदाम व यार्ड बनेगा। इसकी स्वीकृति के लिए कागजी कार्रवाई अंतिम चरण में है।