बलिया डेस्क : संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला व जिलाधिकारी एसपी शाही ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में होटल संचालकों संग बैठक की। सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार, अब अन्य शहरों की तरह यहां भी एल-1 कोविड सेंटर स्थापित करने की पहल की जा रही है। इसमें केवल लक्षणविहीन मरीजों को ही रखा जाएगा। बैठक में इसी विषय पर होटल संचालकों संग चर्चा की गई। राज्यमंत्री ने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच कुछ ऐसे भी मरीज सामने आ रहे हैं जो कोविड-19 फैसिलिटी सेंटर में जाने से संकोच कर रहे हैं। ऐसे लोगों को होटल में तय दर पर सुविधा दी जानी है। होटलों में चिकित्सकीय व्यवस्था सीएमओ करेंगे, जिसमें एक डॉक्टर, दो नर्स व एक फार्मासिस्ट तैनात रहेंगे। इसके लिए एकमुश्त दो हजार रुपये जमा करने होंगे। होटल रेट के बारे में बताया गया कि डबल बेड कमरे के लिए दो हजार व सिगल बेड कमरे के लिए 1500 रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। इन सुविधाओं को लेने के लिए रोगियों को एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी करना होगा। जिलाधिकारी व संयुक्त मजिस्ट्रेट ने भी सरकार की गाइडलाइन की विस्तृत जानकारी दी।