गूगल के विकिपीडिया पर 19 जुलाई दर्ज है मंगल पांडेय की जन्म तारीख, बलिया के लोगों के विरोध के बाद शुरू हुई बहस, मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया आश्वस्त, सुधार के लिए सरकार की ओरसे होगा प्रयास, नहीं रहेगा कोई कंफ्यूजन।
बलिया डेस्क : प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने कहा कि मंगल पांडेय की जयंती 30 जनवरी ही है। इस बात का साक्षी हम सबका बचपन भी है। हम बलिया के है और जब से होश संभाला तब से लेकर अब तक उनकी जयंती बलिया में 30 जनपरी को ही मनाई जाती है। हम सरकार की तरफ से भी जन्मतिथि को सही करने के लिए पहल करेंगे। हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में शहीद मंगल पांडेय की जयंती को लेकर कोई उहापोह की स्थिति न रहे।
आजादी के महानायक मंगल पांडेय की जयंती की दो तारीखों पर उठे सवाल के बाद मंत्री आनंद स्वरूप पत्रकारों से वार्ता के क्रम में इस मुद्दे पर अपना विचार रख रहे थे। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से देश भर में 30 जनवरी को ही शहीद मंगल पांडेय की जयंती मनाई जाएगी। गूगल विकिपीडिया पर शहीद मंगल पांडेय की सही जयंती दर्ज कराई जाएगी। गूगल विकिपीडिया के पोस्ट में मंगल पांडेय की जन्मतिथि 19 जुलाई 1827 प्रदर्शित किया गया है, जबकि उनका वास्तविक जन्म तिथि 30 जनवरी 1831 है। बलिया के लोगों को मंत्री ने आश्वस्त किया है कि वह व्यक्तिगत रूप से गूगल के मुख्यालय पर सम्पर्क किए हैं तथा इस गलती को दुरुस्त करने का अनुरोध भी किया है। अपनी सरकार की ओर से भी जन्मतिथि को सही करने के लिए पहल करेंगे।