बलिया डेस्क : कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के प्रयास में लगे सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नगर से सटे कैसटर ब्रीज स्कूल में मंडलीय समीक्षा की। वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के कवरेज के लिए मौजूद पत्रकारों को जिला प्रशासन ने अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। करीब तीन घंटे जिले के दर्जनों पत्रकार स्कूल गेट के बाहर ही जमे रहे। जिला प्रशासन के रवैये से क्षुब्ध पत्रकार आग बबूला हो गए और स्कूल गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। आरोप है कि प्रशासन को भय है कि अगर पत्रकार मुख्यमंत्री के पास पहुंचे तो जिले की बीमार स्वास्थ्य व्यवस्था की कलई खुल जाएगी। जिला प्रशासन आंकडों की बाजीगरी कर अपनी पीठ थपथपा रहा है। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष अनूप कुमार हेमकर ने कहा कि पहली बार देखने को मिल रहा है जब प्रदेश के सीएम जनपद में आएं और समाचार संकलन करने से मीडियाकर्मियों को रोका गया है।