रिया चक्रवर्ती ने कई सवालों के जवाब सही से नहीं दिए। रिया के साथ उनके भाई शोवित, सुशांत के मैनेजर श्रुति मोदी और सीए रितेश शाह से भी ईडी ने पूछताछ की।
पटना डेस्क : सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से ईडी ने कल करीब 9 घंटे तक पूछताछ की। लेकिन इसके बाद भी रिया चक्रवर्ती ने कई सवालों के जवाब सही से नहीं दिए। रिया के साथ उनके भाई शोवित, सुशांत के मैनेजर श्रुति मोदी और सीए रितेश शाह से भी ईडी ने पूछताछ की। इसी कड़ी में आज सुशांत के रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ होनी है। मुंबई के पॉश इलाके में रिया ने दो फ्लैट खरीदी है। एक फ्लैट खुद रिया और दूसरा उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के नाम पर रजिस्टर्ड है। गौरतलब है कि रिया जो इनकम टैक्स भरती है, उसमें सालाना कमाई का 10-12 लाख रुपए बताया गया है। रिया चक्रवर्ती ने ईडी टीम को बताया कि अब तक 7 फिल्में की है और उन्हीं से कमाई की है। उसी कमाई से उन्होंने मुंबई में दो प्रॉपर्टी खरीदी है तो फिर लेकिन यह रिया की यह दलीलें ईडी की टीम को हजम नहीं आई । वहीं सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया पर आरोप लगाया था कि रिया ने सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर किया है। रिया से जुड़ी खार क्षेत्र की संपत्ति की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम उनके घर पहुंची। यहां रिया का वन बीएचके फ्लैट है। सूत्रों के अनुसार, जीएसटी के साथ इस फ्लैट की कीमत तकरीबन 84 लाख रुपए बताई जा रही है। इस फ्लैट को रिया ने साल 2018 में बुक किया था और इसके लिए तकरीबन 60 लाख रुपए का लोन लिया था। टीम ने यहां से कुछ दस्तावेज भी जमा किए और पड़ोसियों से भी बातचीत की।जानकारी हो कि सुशांत मामले में ईडी ने रिया से 9 घंटे और उनके भाई से तकरीबन 2 घंटे पूछताछ की हैं।