देशी अपनाओ-देश बचाओ-संकल्प के साथ आप भी भारत सरकार से आग्रह करें कि वह 9 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व घोषित करे।
बापू के आह्वान पर 9 अगस्त को इस देश का आम आदमी सड़कों पर उतर पड़ा था आज़ादी के लिए। इसलिए यह तारीख देश के लिए सर्वाधिक महान तारीख है। इसे लेकर मेरा भारत सरकार से आग्रह है कि वह 9 अगस्त को 15 अगस्त और 26 जनवरी की तरह राष्ट्रीय पर्व घोषित करे। देशी अपनाओ-देश बचाओ-संकल्प के साथ आप भी भारत सरकार से आग्रह करें कि वह 9 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व घोषित करे। इसी इच्छा व आग्रह को अर्पित है यह कविता…।
जय-जय हो
क्रांति दिवस की जय-जय हो।
स्वतंत्र दिवस की जय-जय हो।
जनतंत्र दिवस की जय-जय हो।
जय हो काशी के बाबा की,
अजमेरशरीफ के ख्वाजा की।
जय हो गुरुवर गुरु नानक की,
ईसामसीह के मानक की।
जय महावीर मन शुद्ध की हो,
जय अपने गौतम बुद्ध की हो।
प्रभुवर श्रीराम की जय जय हो,
अल्लाह, श्याम की जय जय हो।
क्रांति दिवस की जय जय हो।
स्वतंत्र दिवस की जय जय हो।
जनतंत्र दिवस की जय जय हो।
जय जय जय जेठ तपावन की,
जय हो आषाढ़ की, सावन की।
जय पूस और माघ गलावन की,
जय हो फागुन मन भावन की।
है अलग-अलग पर अपने हैं,
भारत की आंख के सपने हैं।
इनके हर रूप की जय जय हो।
हर छांव धूप की जय जय हो।
क्रांति दिवस की जय जय हो।
स्वतंत्र दिवस की जय जय हो।
जनतंत्र दिवस की जय जय हो।
जय हो नदियों की, लहरों की,
खेतों तक आती नहरों की।
जंगल, पहाड़, घाटी की जय,
माता स्वरूप माटी की जय।
जय हो मजदूर किसानों की,
जय बोलो वीर जवानों की।
इनके हर मर्म की जय जय हो।
इनके हर कर्म की जय जय हो।
क्रांति दिवस की जय जय हो।
स्वतंत्र दिवस की जय जय हो।
जनतंत्र दिवस की जय जय हो।
जय शुक्र की हो, जय मंगल की,
जय गुल्ली डण्डा, दंगल की।
जय हो कजरी, कौवाली की,
जय हो विवाह में, गाली की।
जय हो सुगन्ध की, खुशबू की,
जय हो हिन्दी और उर्दू की।
जय राम, प्रणाम की जय जय हो,
आदाब, सलाम की जय जय हो।
क्रांति दिवस की जय जय हो।
स्वतंत्र दिवस की जय जय हो।
जनतंत्र दिवस की जय जय हो।
जय माँ दुर्गा, जय काली की।
जय होली, ईद, दिवाली की।
जय हो बिठूर की, झांसी की।
जय पन्ना बाई दासी की।
जय-जय अर्जुन के बान की हो।
जय-जय दधीचि के दान की हो।
तप, त्याग, आस की जय जय हो।
साधू रविदास की जय जय हो।
क्रांति दिवस की जय जय हो।
स्वतंत्र दिवस की जय-जय हो।
जनतंत्र दिवस की जय-जय हो।
जय धोती की, जय खादी की।
जय वाणी की आज़ादी की।
जय हो समहुत की लाठी की।
जय हो जय हल्दीघाटी की।
चम्पारण की ललकार की जय।
सच बोल रहे फनकार की जय।
चहुँ ओर ताज की जय-जय हो।
केवल सुराज की जय-जय हो।
क्रांति दिवस की जय जय हो।
स्वतंत्र दिवस की जय-जय हो।
जनतंत्र दिवस की जय-जय हो।
जय भगत सिंह, आज़ाद की जय।
नेता सुभाष, अश्फाक की जय।
गांधी, लोहिया, जेपी की जय।
नेहरू, पटेल, मोती की जय।
जय हो जनता के साहस की।
जय अरुणा के दुस्साहस की।
समता के केन्द्र की जय जय हो।
आचार्य नरेन्द्र की जय जय हो।
क्रांति दिवस की जय जय हो।
स्वतंत्र दिवस की जय जय हो।
जनतंत्र दिवस की जय जय हो।
ममता की जय, अनुराग की जय।
कर्तव्य की जय, वैराग की जय।
जय मेल की हो, जय प्यार की हो।
जय अतिथि देव सत्कार की हो।
जय तुलसी की, रसखान की जय।
मिल बोलो हिन्दुस्तान की जय।
आरती, अज़ान की जय जय हो।
भारत महान की जय जय हो।
क्रांति दिवस की जय जय हो।
स्वतंत्र दिवस की जय जय हो।
जनतंत्र दिवस की जय जय हो।