दोकटी तथा लालगंज में 33/11 केबीए के नए विद्युति उपकेन्द्र बनवाने की घोषणा संग सासद ने कहा कि बरसात के बाद गाजीपुर से मांझी घाट तक एनएच-31 की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर होगा।
बलिया डेस्क : भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास की तरफ अग्रसर है। बिना जाति धर्म के भेद किए सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर हमारी सरकार चल रही है। वह बुधवार की देर शाम सोनबरसा स्थित सांसदीय कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
दूर होगी लो वोल्टेज की समस्या
सांसद ने कहा कि अभी के समय में सभी लोग ला वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। इस समस्या का निदान भी शीघ्र होगा। इसके लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से कहा गया है। वहीं दोकटी व लालगंज में 33/11 केबीए का विद्युत उपकेंद्र बनवाने के लिए भी मैने प्रस्ताव भेजा है, जल्द ही इसकी मंजूरी मिल जाएगी।
युद्ध स्तर पर होगा एनएच का कायाकल्प
एनएच 31 को मांझी घाट से गाजीपुर तक गड्ढा मुक्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। 145 किमी लम्बी सड़क के लिए भूतल परिवहन मंत्री नितिन गतकरी ने 180 करोड़ रुपये स्वीकृत कर उसे अवमुक्त कर दिया है। टेंडर भी हो चुका है, बरसात बाद युद्ध स्तर पर मांझी घाट से गाजीपुर तक एनएच 31 का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
अधिकारियों से अपनी समस्या बताएं किसान
सांसद ने किसानों से परम्परागत तरीके से खेती न करके आधुनिक तकनीक के माध्यम से खेती करने का आग्रह करते हुए कहा कि किसानों के कल्यार्थ सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है। छोटे कृषि उपकरणों पर 80 प्रतिशत तक कि अनुदान है।किसान खण्ड विकास कार्यालय व जिलाकृषि अधिकारी के कार्यालय में सम्पर्क कर अपनी समस्या बताएं। अधिकारी अगर नहीं सुनते है तो हमें बताएं। किसानों की समस्या सुनने की आदत डाल दी जाएगी।