बेल्थरारोड तहसील में एसडीएम ने फरियादियों को अकारण पीटा। मास्क चेकिंग के बहाने SDM ने की दबंगई, भड़का आक्रोश।
News Desk : कोरोना संक्रमण को लेकर आमजनमानस काफी डरा हुआ है। इसी बीच मास्क चेकिंग के नाम पर गुरूवार को बिल्थरारोड एसडीएम की दबंगई देख सब हैरान रह गए। हाथ में डंडा लिए एसडीएम किसी को भी मार रहे थे।किसी की उम्र का भी उन्हें कोई ख्याल नहीं था।
अंग्रेजों के शासन में जिस तरह दबंग अंग्रेज अफसर जब गांवाें की ओर आते थे तो वहां भगदड़ मच जाती थी। कुछ ऐसा ही नजारा बेल्थरोड में देखने को मिला। यहां के एसडीएम अशोक चैधरी ने यहीं नहीं रूके, तहसील में फरियाद को पहुंचे लोगों पर भी जमकर लाठियां बरसाई।
जनरल स्टोर की दुकान पर घसीट कर पीटा
चैकिया मोड़ पर आंशु प्रोविजन स्टोर नामक जनरल स्टोर की दुकान पर दुकानदार दो सगे भाईयों आंशु कुमार व रजत चैरसिया को एसडीएम ने दुकान से घसीटकर पीटा। पहले रजत चैरसिया की पिटाई की, विरोध करने पर आंशु पर भी लाठिया बरसाई। दिल्ली में पढ़ने वाले दोनों भाई पिता के सहयोग में अपनी दुकान पर थे। एक ने मास्क पहना था और दूसरे ने रुमाल बांध रखा था। बावजूद एसडीएम ने प्रशासनिक हनक दिखाते हुए जमकर पिटाई की। जिससे रजत के दाएं हाथ की तीन उंगली बुरी तरह से लहुलूहान हो गई।
प्रशासन के खिलाफ भड़का आक्रोश
एसडीएम की दबंगई से तंग प्रशासन के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। स्थानीय लोगाें को कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क की जगह गमछा या रुमाल बांधने को सही ठहराया है। बावजूद स्थानीय प्रशासन ने रुमाल व गमछा वालों को तो पीटा ही, मास्क लगाने वालों की भी जमकर पिटाई की।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान, SDM सस्पेंड
जनपद के बिल्थरारोड तहसील में तैनात SDM अशोक चौधरी की करतूत को सीएम योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ संज्ञान लिया, बल्कि तत्काल प्रभाव से सस्पेंड भी कर दिया है। यही नहीं, आम लोगों के साथ व्यापारियों पर कहर बनकर लाठी बरसाने वाले इस निलंम्बित SDM को शासन ने राजस्व परिषद से अटैच कर दिया है।