News Desk : मास्क के बहाने लोगों पर लाठी बरसाने वाले बिल्थरारोड एसडीएम अशोक चौधरी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित दुकानदार रजत चौरसिया की तहरीर पर की है। गौरतलब है कि गुरुवार को एसडीएम अशोक चौधरी ने बिल्थरारोड तहसील प्रांगण के साथ ही आस-पास की एरिया में मास्क के नाम पर लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। इस दौरान एसडीएम ने अपने गार्डो के साथ एक दुकानदार तथा उसके भाई को दुकान से बाहर खींचकर पिटाई की थी। एसडीएम की इस करतूत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने न सिर्फ उन्हें वहां से हटाया, बलिया जिला मुख्यालय से संबद्ध भी कर दिया। इस बीच, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए ‘लठ्ठमार’ एसडीएम को सस्पेंड करते हुए राजस्व परिषद से अटैच कर दिया है।