बलिया की ओर से बिहार शराब ले जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में ट्रक से बिहार ले जा रहे साढ़े तीन लाख के अंग्रेजी शराब व 20 लाख के कीटनाशक संग छपरा के दो तस्कर चांददियर पुलिस चौकी के पास पकड़े गए।
News Desk : कीटनाशकों के नीचे छिपाकर ट्रक से बिहार भेजी जा रही अवैध साढ़े तीन लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब यूपी मांझी सेतु के पास चांददियर के पास बरामद कर शराब सहित ट्रक को जप्त कर लिया। वही लगभग 20 लाख रुपए मूल्य के कीटनाशक को भी जप्त किया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बैरिया के प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार कि सुबह उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह, विनोद तिवारी चांददियर मैं वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली की हरियाणा से ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब व अवैध कीटनाशक बिहार जा रहा है। पुलिस चौकन्ना हो गई। तभी हरियाणा नंबर एचआर 55 एस 4068 ट्रक आती दिखाई दी, जिसे रोककर जब देखा गया उस पर कीटनाशक लगे हुए थे। जब पुलिस ने कीटनाशकों को उतरवाया तो नीचे 45 पेटी एंपोरियम ब्लू व्हिस्की जिसकी कीमत साढ़े तीन सौ रुपये है, बरामद किया गया। वहीं 1215 पेटी कीटनाशक जिसका मूल्य लगभग 20 लाख रुपये बताया जा रहा है। ट्रक पर लदी हुई भारी मात्रा में बाल्टी और बोरियां भी बरामद हुई। गिरफ्तार ट्रक चालक बिहार के सारण जनपद अंतर्गत गड़खा थाना क्षेत्र के अनिल राय व इसी जनपद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जतुआ निवासी हुकुम कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों गिरफ्तार लोगों को धारा 60,60(ए) आबकारी अधिनियम व धारा 420 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत निरुद्ध कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है।