बाढ़ से सबसे ज्यादा बांसडीह तहसील प्रभावित, राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी। फिलहाल 34 गांवों में 28 हजार आबादी है बाढ़ से प्रभावित। राहत को 17 बाढ़ चौकी, 19 शरणालय व 150 नाव उपलब्ध कराए गए हैं। हर अस्पताल पर जीवनरक्षक दवाएं व इंजेक्शन की उपलब्धता के लिए सीएमओ को निर्देश दिए जा चुके हैं।
बलिया डेस्क : जिले में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से फिलहाल कुल 34 गांवों की 28 हजार की आबादी प्रभावित है। इसमें बांसडीह तहसील के 26 गांव तथा बेल्थरारोड तहसील के 6 गांव हैं। जिलाधिकारी एसपी शाही ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री के पैकेट व तिरपाल का वितरण हर जरूरतमंदों में किया जा रहा है। अब तक चार हजार से अधिक पैकेट व 150 तिरपाल का वितरण किया जा चुका है। कुल 15 मेडिकल टीम भी प्रभावित इलाकों में तैनात है। हर अस्पताल पर जीवनरक्षक दवाएं व इंजेक्शन की उपलब्धता के लिए सीएमओ को निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर एक एनडीआरएफ की एक टीम जिले में है, जो बैरिया तहसील क्षेत्र में रूकी है। इसके अलावा जिले में 17 बाढ़ चौकी व 19 शरणालय संचालित हैं, जिसमें 307 लोग रह रहे हैं। राहत व बचाव कार्य के लिए जिले में कुल 150 नाव है, जिसमें बांसडीह तहसील क्षेत्र में ज्यादातर नावें लगी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 110 कुंतल भूसा का वितरण होने के साथ 2296 पशुओं का उपचार किया गया है। दस हजार से अधिक पशुओं का टीकाकरण हुआ है। पशु विभाग की टीम प्रभावित इलाकों में तैनात हैं। जनपद से हर क्षेत्र पर लगातार नजर रखी जा रही है।