अनिमेश बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे थे। इस सफलता के पीछे अनिमेष की कड़ी मेहनत है। नर्सरी से 12वीं तक की शिक्षा वाराणसी से पूरी करने वाले अनिमेष को 10वीं पास करने के बाद किशोर वैज्ञानिक योजना के तहत 6500 रुपये मासिक छात्रवृत्ति मिलने लगी थी।
बलिया डेस्क : पीएन इंटर कालेज दूबेछपरा में शिक्षक व मूलरूप से हल्दी थाना क्षेत्र के पोखरा (वर्तमान पता : बलिया शहर का काजीपुरा मुहल्ला) निवासी श्रीप्रकाश मिश्र के पुत्र अनिमेष आनंद मिश्रा को अमेरिकी कंपनी मैकेंजी ने 1.75 करोड़ रुपए के पैकेज पर हायर किया है। इसकी सूचना मिलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। पिता श्रीप्रकाश मिश्र ने बताया कि बच्चों की बेहतर पढ़ाई व माहौल देने के लिए अनिमेश की मां करीब 20 साल पहले ही बनारस शिफ्ट हो गई थीं। अनिमेश बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे थे। इस सफलता के पीछे अनिमेष की कड़ी मेहनत है। नर्सरी से 12वीं तक की शिक्षा वाराणसी से पूरी करने वाले अनिमेष को 10वीं पास करने के बाद किशोर वैज्ञानिक योजना के तहत 6500 रुपये मासिक छात्रवृत्ति मिलने लगी थी। आगे की शिक्षा के लिए वर्ष 2014 में अमेरिका जाने से पहले 2009 में भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान में प्रवेश लेकर अनिमेष ने बीएस–एमएस की डिग्री हासिल की। जीआरई परीक्षा पास कर अमेरिका के टैक्सास से पीएचडी करने वाले अनिमेष को अमेरिकी कम्पनी मैकेंजी ने 1.75 करोड़ के पैकेज पर हायर किया है। अपने बेटे की सफलता पर मां कहती हैं कि अनिमेष पढ़ाई के दौरान हर विषय पर ध्यान देता था। वह विषय के कॉन्सेप्ट और मूल को समझने की कोशिश करता था। मां बोली, बेटे अनिमेष को अच्छा भविष्य देना उनकी प्राथमिकता बन गयी थी।