Lucknow News Desk : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का असर व्यापक होता जा रहा है। इसकी चपेट में आम के साथ खास भी हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार के 13वें मंत्री के रूप में सिद्धार्थ नाथ सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। वहीं यूपी में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,38,378 नमूनों की जांच की गई तो इसमें से 5,463 पॉजिटिव निकले। यानी 3.9 फीसद नमूने पॉजिटिव पाए गए। यह एक दिन में मिले मरीजों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले बीते बुधवार को 5,898 नए मरीज मिले थे। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 2,10,135 पहुंच गया है। वहीं अभी तक 1,52,893 लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 79 और लोगों की मौत के साथ अभी तक कुल 3,217 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अब एक्टिव केस 52,309 है। कोरोना वायरस से संक्रमित कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ट्वीट से इसकी जानकारी की। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण इस कदर फैल गया है कि नेता-राजनेता भी इससे अछूते नहीं हैं। हर रोज कोई न कोई नेता-राजनेता इसकी चपेट में आ रहे हैं। गुरुवार को यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लिखा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं अपनी जांच करवा लें।