Ballia News Desk : एसओजी व फेफना पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की रात एकौनी गांव के पास मुठभेड में पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड के मुख्य शूटर प्रशांत उर्फ हीरा पुत्र दिनेश सिंह निवासी फेफना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक जिंदा व एक मिस फायर कारतूस .32 बोर का बरामद हुआ है। पुलिस ने फरार अन्य तीनों आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है। 24 अगस्त की रात अपने गांव फेफना गए रतन सिंह की पहले लाठी डंडे से पिटाई करने के बाद गोली मार मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गांव के ही दस लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया था। पुलिस ने 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने फरार आरोपितों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी व फेफना थाना की संयुक्त टीम को लगाया था। इंस्पेक्टर राजीव मिश्र को सूचना मिली कि रतन सिंह हत्याकांड का मुख्य शूटर एकौनी गांव के सामने खड़ा है। वह कही भागने के प्रयास में है। एसओजी प्रभारी राजकुमार सिंह, श्याम सुंदर यादव, इंस्पेक्टर राजीव मिश्रा, बलराम तिवारी मौके पर पहुंचे तो देखकर शूटर भागने लगा। टीम ने पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने फायर कर दिया। इसी बीच उसके असलहे की कारतूस मिस हो गई। इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को पकड़ लिया गया। तलाशी में हथियार व कारतूस बरामद हुआ।
कैसे किया हमला, खोले राज
शूटर प्रशांत उर्फ हीरा ने बताया कि जमीन के विवाद व पुराने रंजिश में पत्रकार रतन सिंह को सोनू सिंह, अरविद सिंह, दिनेश सिंह, तेजबहादुर सिंह, वीरबाहदुर सिंह, मोती सिंह, सुशील सिंह, अनिल सिंह और उदय सिंह के साथ मिलकर लाठी-डंडा, कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया था। फिर उसने गोली मारकर पत्रकार की हत्या कर दी। गिरफ्तारी से बचने के लिये वाराणसी भागने के प्रयास में था। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मुख्य शूटर को पकड़ लिया गया है। इसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
डीआइजी बोले-आरोपितों पर लगेगा रासुका व गैंगेस्टर
डीआइजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे ने कहा कि रतन सिंह हत्या कांड के आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की कार्रवाई इस तरह होगी कि फिर इस तरह की घटना का दोहराव न हो सके। आरोपितों के खिलाफ रासुका व गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी।
असलहा लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू
रतन सिंह हत्याकांड के आरोपित प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह के लाइसेंसी पिस्टल का लाइसेंस पुलिस ने निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही इनका लाइसेंस निरस्त हो जाएगा।