विवेकाधीन कोष से 05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति मुख्यमंत्री ने दी थी।
News Desk : वरिष्ठ पत्रकार राकेश चतुर्वेदी को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 5 लाख रुपये का चेक शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने सौंपा। राकेश चतुर्वेदी के परिवार के लोंगों को सांत्वना देने पहुंचे मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। जायसवाल जी के साथ काशी क्षेत्र के भाजपा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह और वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे। दैनिक जागरण, वाराणसी के दिवंगत पत्रकार राकेश चतुर्वेदी की पत्नी श्रीमती उर्मिला चतुर्वेदी को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी थी। गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार राकेश चतुर्वेदी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। बीते 5 अगस्त को बीएचयू के कोविड लेवल 3 अस्पताल में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया था। राकेश चतुर्वेदी वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के उगापुर गांव के मूल निवासी थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्रियां और एक पुत्र है।