Ballia News Desk: पूर्व सांसद भरत सिंह के चचेरे नाती को गोली लगने से आनन फानन के जिला अस्पताल लाया गया है,जहां भर्ती करके इलाज चल रहा है। घटना नवका टोला से बकुल्हा रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क विवाद के कारण घटी है। बताया जाता है कि लगभग दो दशक पहले से इस सड़क का विवाद चल रहा है। इस सड़क के लगभग 100 मीटर हिस्से पर नवका टोला का ही एक परिवार अपना हक जताते हुए बनने से रोके हुए है। यह मामला जिला स्तरीय न्यायालयों से होते हुए यह विवाद कमिश्नरी होते हुए माननीय उच्च न्यायालय तक जा चुका है। आज एक बार फिर उसी परिवार के लोग सड़क पर कब्जा का प्रयास कर रहे थे, जिसका नवका टोला के सैकड़ों लोग विरोध कर रहे थे। इसी में कब्जा करने का प्रयास करने वालो में से किसी ने भीड़ पर फायरिंग कर दी, जिससे गोली पूर्व सांसद भरत सिंह के चचेरे नाती प्रियांशु सिंह उर्फ लालू (16 वर्ष) पुत्र मेवालाल सिंह निवासी नवका टोला के हाथ में लग गई। घायल प्रियांशु को लेकर परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचे है, जहां अभी इलाज चल रहा है।